बागेश्वर: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर को एक करोड़ रुपये की दी सौगत, इन तीन मन्दिरों का होगा सौंदर्यीकरण

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कुछ दिनों पहले बागेश्वर को एक करोड़ रुपये की सौगत दी है।

स्वीकृत हुई धनराशि

मिली जानकारी के अनुसार सीएम ने बागेश्वर को एक करोड़ रुपए की सौगात दी है। जिससे तीन मंदिरों का सुंदरीकरण होगा। इसमें हरज्यू मंदिर दफौट, नीलेश्वर मंदिर और चंडिका देवी मंदिर के सुंदरीकरण के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है।

होगा सौंदर्यीकरण

इसके अलावा मल्लादानपुर के किलपारा में स्थिति पौराणिक मंदिर अलखनाथ के सुंदरीकरण के लिए 50 लाख और नाकुरी पट्टी के बंज्यैंण मंदिर के लिए 35 लाख रुपये की धनराश को प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृत मिल गई है।