बागेश्वर: त्यूनरा में शुरू हुआ पार्किंग का निर्माण कार्य, लोगों को मिलेगी कुछ राहत

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में नगर के त्यूनरा में कुछ दिनों पहले पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

छह महीने में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य

मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने नगर के त्यूनरा में पार्किंग निर्माण का प्रस्ताव शहरी विकास विभाग को भेजा था। अक्तूबर में शहरी विकास विभाग ने पार्किंग के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए कार्यदायी संस्था ग्रामीण विकास विभाग को बासठ लाख चौदह हजार रुपये अवमुक्त किए थे।  जिसके बाद अब निर्माण कार्य शुरू हुआ है। छह महीने में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य है।