बागेश्वर: मानसून की संभावित आपदा को देखते हुए कंट्रोल रूम सक्रिय, जारी हुए यह नंबर

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में बारिश का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में मानसून की संभावित आपदा को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

आपातकालीन नंबरों पर दे सूचना

मिली जानकारी के अनुसार जिस पर जिला मुख्यालय के आपातकालीन परिचालन केंद्र और तहसील कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिए गए हैं। यह कंट्रोल रूम में 24 घंटे काम सक्रिय रहेंगे। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने बताया कि आपदा/आपातकालीन परिस्थिति में त्वरित सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र बागेश्वर के दूरभाष नंबर –05963-220197, 220196, टोल फ्री नंबर-1077 (बीएसएनएल उपभोक्ताओं हेतु) मोबाइल नंबर 9634912152, 8859223535, 7536827373, तहसील बागेश्वर 05963-220003, तहसील कपकोट दूरभाष नंबर 05963-253196, और मोबाइल नंबर 9045863861, तहसील कांडा 05963-241243, मोबाइल नंबर 7456928693, तहसील गरुड़ 05963-250803, तहसील काफलीगैर 9759644009 और तहसील दुगनाकुरी के मोबाइल नंबर-8430280154 पर सूचना दी जा सकती है।