बागेश्वर: क्रिकेट टूर्नामेंट: कांडा प्रीमियर लीग का समापन, सानिउडियार की टीम ने जीता फाइनल मुकाबला

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर जिले के कांडा में कांडा प्रीमियर लीग का समापन हो गया है। यह मैच राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित हुआ।

सानिउडियार की टीम ने फाइनल मैच में बजरंग धपोली को 49 रनों से हराया

जिसमें बुधवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबला सानिउडियार की टीम और बजरंग धपोली के बीच खेला गया। खिताबी मुकाबले में सानिउडियार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर 156 रन बनाए। जवाब में बजरंग धपोली की टीम 107 रन बनाकर आउट हो गई। मुख्य अतिथि राबाइंका की प्रधानाचार्य माया आर्या ने विजेता टीम को ट्रॉफी और 31000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की।