बागेश्वर: राज्य में प्राथमिक शिक्षक भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षु ने कहीं यह बात

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। राज्य में प्राथमिक शिक्षक भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षु मुखर हो गये है।

विधायक को सौंपा ज्ञापन

इस संबंध में यह लोग विधायक पार्वती दास से मिले। जिसमें उन्होंने समस्याओं का ज्ञापन उन्हें सौंपा। इस ज्ञापन में कहा गया कि तीन साल से राज्य में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती रुकी है। इस कारण स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। प्रदेश में फिलहार दस हजार से अधिक शिक्षकों के पद खाली हैं। इतना ही नहीं प्रदेश में हर साल डीएलएड प्रशिक्षुओं की संख्या भी बढ़ रही है। शिक्षकों की कमी का खामियाजा नौनिहालों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द शिक्षकों की भर्ती की मांग की है। उन्होंने तीन हजार प्राथमिक शिक्षकों की नई भर्ती निकालने की मांग की।

यह लोग रहें उपस्थित

इस मौके पर रवि धपोला, रोहित, राजेंद्र कोरंगा, गिरीश मिश्रा, संजय टम्टा, हेम चंद्र, रोशन गढ़िया, शैलेश लोबियाल, नवीन धामी, हेमा धामी, गंगा सिंह उपस्थित रहें।