बागेश्वर: जिले में कम नहीं हो रहें डेंगू के मामले, अस्पताल में रोजाना मिल रहें मरीज

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप बना हुआ है। ऐसे में बागेश्वर जिले में भी डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं।

डेंगू के मामले

मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में रोजाना नए मरीजों के आने का सिलसिला जारी है। जिसमें कई मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं वर्तमान में पांच डेंगू मरीजों का इलाज चल रहा है। जिला अस्पताल में शुक्रवार को चार डेंगू मरीज थे। शनिवार को एक मरीज और भर्ती हुआ। सीएमएस डॉ. एसपी त्रिपाठी ने बताया कि जिले में पहली बार डेंगू का व्यापक असर देखने को मिला है। जिला अस्पताल में रोजाना डेंगू के मरीज आ रहे हैं।

सीमित बताई संख्या

इस संबंध पॉलीटेक्निक सीएमएस डॉ. एसपी त्रिपाठी ने बताया कि डेंगू के नए मरीज आ रहे हैं। हालांकि अब संख्या सीमित हो गई है।