बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर जिले में इन दिनों डेंगू का कहर बना हुआ है। ऐसे में वायरल फीवर के लगातार अस्पताल में मरीज पंहुच रहें हैं।
अस्पताल में बढ़ रहे मरीज
रोजाना जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मिली जानकारी के अनुसार यहां सुबह से मरीजों की लाइन लगी है। ओपीडी का पर्चा बनाने से लेकर दवा काउंटर में खासी भीड़ है। 11 बजे तक 150 पर्चे बन गए हैं। रोजाना 500 से अधिक की ओपीडी हो रही है। इस संबंध में सीएमएस डॉ. विनोद टम्टा ने बताया कि अस्पताल में दवा की कमी नहीं है। बदलते मौसम के चलते वायरल फीबर के अधिक मरीज आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से खानपान पर खास ध्यान देने की सलाह दी है साथ ही उबला पानी पीने की सलाह दी है।