बागेश्वर: आगामी 23 नवम्बर से जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा होगी शुरू

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई। बागेश्वर में आगामी 23 नवम्बर से जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा आरंभ होगी।

जनपद में 10 प्रचार वाहन आएंगे, जो 402 ग्राम सभाओं मे भ्रमण कर योजनाओं का करेंगे प्रसार

इस संबंध में बताया कि विकास यात्रा हेतु 10 प्रचार रथ आवंटित हुए है,जो 22 नवम्बर कों विकास भवन में पहुंचेंगे तथा 23 नवंबर को दोपहर 12 बजे अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायतों की ओर रवाना किए जाएगें। इस संबंध में जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि जनपद में 10 प्रचार वाहन आएंगे,जो 402 ग्राम सभाओं मे भ्रमण कर योजनाओं का वृहत प्रचार प्रसार करेंगे। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा मे भारत सरकार के प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं के संतृत्तिकरण हेतु लक्षित लाभार्थियों से गांव-गांव जाकर पहुंच बनाकर जागरूक करते हुए योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम सभा में रोस्टर के अनुसार शिविर लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जाएगी साथ ही लाभार्थियों को चिन्हित करते हुए योजनाओं का लाभ मौके पर दिया जाएगा ।उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की वे अपने ब्लॉक ,न्याय पंचायत, ग्राम स्तर के अधिकारियों- कर्मचारियों कों गांव में लगे शिविर में अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित करेंगे ताकि प्रत्येक विभाग की योजनाओं की जानकारी के साथ ही लाभार्थियों को मौके पर लाभ पहुंचाया जा सके।

जागरूकता के साथ ही हेल्थ कैंप भी लगाए

मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी ने बताया कि प्रचार वाहनों द्वारा प्रधानमंत्री का रिकॉर्डिंग भाषण ,विकसित भारत के संकल्प वीडियो, चलचित्र ,मेरी कहानी मेरी जुबानी, सतत कृषि गतिविधियों की जागरूकता के साथ ही हेल्थ कैंप भी लगाए जाएंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को सक्रियता व गभीरता से लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में योजनाओं से वंचित लाभार्थियों को चिन्हित करते हुए उन्हें लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रचार वाहनों का रूट चार्ट बना लिया गया है व नोडल अधिकारी भी तैनात कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के पर्यवेक्षन के लिए भारत सरकार से सचिव कृषि एवं कृषि कल्याण गरिमा श्रीवास्तव भी पहुंचेंगी जो गांव का निरीक्षण भी करेगी। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों जिला पंचायत सदस्यों व अन्य जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक जनता शिविरों में पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठा सके।