बागेश्वर: कांडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित हुई डिजिटल अल्ट्रासाउंड मशीन, मरीजों को मिलेगी राहत

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर के कांडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल अल्ट्रासाउंड मशीन लग गयी है। इससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था

मिली जानकारी के अनुसार बीते कल गुरूवार को निदेशालय से अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन पहुंची। जिसके बाद अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित कर दी गई है। फिलहाल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं है। बताया है कि सीएचसी में व्यवस्था के तहत अल्ट्रासाउंड कराने की व्यवस्था कराई जाएगी। इससे मरीजों को राहत मिलेगी।