बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में जिला अस्पताल में आसुत जल (डिस्टिल वाॅटर) प्लांट लगाया गया है।
अब डिस्टिल वॉटर बाजार से खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत
मिली जानकारी के अनुसार प्लांट लगने से जिला अस्पताल में अब आसुत जल तैयार होगा। बताया कि अस्पताल में स्थापित केमिकल एनालाइजर मशीन को संचालित करने के लिए आसुत जल प्लांट लगाया गया है। जो लगातार आसुत जल का निर्माण करेगा।