बागेश्वर: जिले को घोषित किया गया ओडीएफ प्लस, जानें

बागेश्वर जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर जिला ओडीएफ प्लस घोषित हुआ है।

दी जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार इसमें खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित होने के बाद खुले में शौच तथा कूड़ा मुक्त (ओडीएफ प्लस) घोषित हुआ है। ओडीएफ प्लस घोषित होने के लिए ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत शौचालय निर्माण के साथ-साथ कूड़ा प्रबंधन के भी उचित इंतजाम होने जरूरी हैं। इस संबंध में स्वजल परियोजना के सामुदायिक विकास विशेषज्ञ गिरिजा शंकर भट्ट ने बताया कि जिले में कुल 402 ग्राम पंचायत हैं। बागेश्वर, कपकोट तथा गरुड़ विकास खंड के सभी ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस घोषित किया गया है। ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को प्रशस्तिपत्र प्रदान किए जाएंगे।