बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जिला कार्यालय में शनिवार को प्रेस वार्ता की।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती
जिसमें उन्होंने चार जून को होने वाली मतगणना को लेकर कहा कि जिले की दो विधानसभाओं की गणना के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। जनपद में ईवीएम की ही गणना होगी, जबकि पोस्टल बैलेट की गणना व ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) की स्कैनिंग अल्मोड़ा आरओ स्तर पर होगी। मतगणना क्षेत्र में मोबाइल सहित इलेक्ट्रानिक डिवाइस पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर बिना अनुमति के किसी को प्रवेश नही करने दिया जाएगा। कड़ी सुरक्षा रहेगी। मतगणना स्थल में 37 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।