बागेश्वर: जनपद स्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन, 23 प्रतिभागियों का हुआ चयन

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर के गरूड़ में सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में एक प्रतियोगिता आयोजित हुई।

प्रतियोगिता का आयोजन

जानकारी के अनुसार युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा प्रायोजित विकसित भारत एवं युवा सांसद कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय चयन प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमे बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपद के कुल 25 युवाओं ने पंजीकरण कराया। महाविद्यालय की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा 23 प्रतिभागियों का चयन किया गया। इन प्रतिभागियों ने भाषण प्रतियोगिता में अपने विचार प्रस्तुत किए और निर्णायक मंडल के समक्ष अपने कौशल का प्रदर्शन किया।