बागेश्वर: डीएम ने जारी किए आदेश, 11 मई तक फसलों की पराली जलाने पर लगाई‌ रोक

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर जिले लगातार आग की बढ़ती घटनाएं सामने आ रही है। जिससे वन संपदा को काफी नुकसान हो रहा है। ऐसे में जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने आदेश जारी किए हैं।

वनों में बढ़ती आग की घटनाओं पर डीएम सख्त

मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने जिले में 11 मई तक फसलों की पराली, झाड-झंकार आदि जलाने को पूर्णत: प्रतिबंधित करने के आदेश जारी किए है। आदेश का उल्लंघन करने पर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही होगी। साथ ही उन्होंने राजस्व, वन व पुलिस विभाग को सघन निगरानी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी कोई पराली जलाते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।