बागेश्वर: झूला पुल की जांच के लिए पंहुची आठ सदस्यीय सेफ्टी ऑडिट की टीम

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर के सरयू नदी में बने झूला पुल के खुलने की उम्मीद जगने लगी है।

जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी आगे की कार्यवाही

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जांच के लिए दिल्ली से आठ सदस्यीय सेफ्टी ऑडिट की टीम बागेश्वर पंहुची। जिसके बाद टीम ने पुल का निरीक्षण किया। अब चार दिन तक यहीं रहेगी और गहनता से पुल की जांच करेगी। इसके बाद जांच रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेंगे। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पुल के खुलने पर निर्णय होगा।