बागेश्वर: सातूं-आठूं का पर्व, तीन दिवसीय मेले का हो रहा भव्य आयोजन

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में सातूं-आठूं का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में मनाया जाता है।

यह रहें मुख्य अतिथि

इस मौके पर बागेश्वर में बोहाला में तीन दिवसीय मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है। मेले कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक पार्वती दास के प्रतिनिधि गौरव दास, मेला समिति के अध्यक्ष नरेंद्र रावत और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने दीप जलाकर किया।

हुए रंगारंग कार्यक्रम

इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए। कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। सातूं और आठूं के दिन महिलाएं व्रत धारण करती हैं, जिसे डोर-दुबड़ का व्रत भी कहा जाता है। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा लोकगीत, झोड़े, चांचरी, भजन कीर्तन भी किए जाते हैं और गौरा-महेश की प्रतिमाओं जिन्हें गंवारे कहते हैं। बाद में इसे विसर्जन किया जाता है।