बागेश्वर: राज्य स्तरीय कला उत्सव में चार विद्यार्थियों ने हासिल किया पहला स्थान

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। राज्य स्तरीय कला उत्सव हुआ। जिसमें जिले के चार विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता की विभिन्न विधाओं में शानदार प्रदर्शन के साथ पहला स्थान हासिल कर राष्ट्रीय कला उत्सव में स्थान बनाया है।

प्रतियोगिता का आयोजन

बताया कि राज्य स्तरीय कला उत्सव का आयोजन हरिद्वार के शांतिकुंज में 05 से 07 दिसंबर तक हुआ। साथ ही बताया कि राइंका सलानी से इस बार दो विद्यार्थी राष्ट्रीय कला उत्सव में भाग लेंगे।