बागेश्वर: एफएसटी टीम ने पकड़ी साढ़े 11 किलो चांदी, सामान को सील कर जांच में जुटी टीम

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौरान एफएसटी टीम ने बुधवार देर शाम झिरौली में 11.550 किलो चांदी और 6.614 किलो नग, पायल आदि बरामद किए हैं। सामान को सील और सर्वे कर आरओ को सौंप दिया गया है।

वाहन चालक ने कोई वैध प्रपत्र नहीं किया प्रस्तुत

पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के चलते एफएसटी टीम ने कठपुड़ियाछीना तिराहे पर चेकिंग के दौरान स्कूटी को रोका। स्कूटी सवार के पिट्ठू बैग को खोलकर चेक किया गया। इसमें सफेद धातु के जेवरात और नग बरामद हुए। सामान को परिवहन किए जाने के संबंध में कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया। वाहन चालक ने कोई वैध प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किए।

चुनाव को प्रभावित किए जाने की आशंका के चलते टीम ने माल को किया जब्त

राजू वर्मा पुत्र राधा कृष्णन निवासी बरफखाना, थाना ठाकुरगंज लखनऊ, हाल निवासी ज्वालादेवी वार्ड, बागेश्वर से बरामद पायल, अंगूठी, छत्र आदि का पन्नी सहित वजन किया गया। बिना वैध प्रपत्र के उपरोक्त सामग्री को परिवहन करने से चुनाव को प्रभावित किए जाने की आशंका के चलते टीम ने माल को जब्त कर लिया।

रिपोर्ट मिलने के बाद होगी आगे की कार्रवाई

इधर, आरओ हरगिरी ने बताया कि उन्हें अभी रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।