बागेश्वर: 02 अक्टूबर को हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी गांधी जयंती, तय हुए यह कार्यक्रम

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर जिले में बीते कल शनिवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में गांधी जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। यह बैठक तहसील सभागार में हुई।

गांधी जयंती पर होंगे कार्यक्रम

जिसमें समारोह को भव्य रूप से मनाएं जाने पर चर्चा की गई और रूपरेखा तय की गई। कहा कि आगामी 02 अक्टूबर गांधी जयन्ती समारोह जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी।तय किया गया कि पूर्व की भांति इस बार भी पुलिस थाना एवं नुमाईशखेत मैदान स्थित गांधी की मूर्ति की सफाई तथा रंग रोगन का कार्य नगरपालिका परिषद द्वारा किया जायेगा। प्रभात फेरी प्रात: 6 बजे चौक बाजार से प्रारम्भ होकर बस स्टेशन होते हुए थाने के समीप गांधी की मूर्ति में माल्यार्पण करने के बाद बस स्टेशन होते हुए दुग बाजार से होकर नुमाईशखेत में सुबह 06.30 बजे गांधी की मूर्ति में सामूहिक माल्यार्पण किया जायेगा। प्रात: 8 बजे सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण के उपरान्त भजन गायन कार्यक्रम किए जाएंगे। तत्पश्चात गॉंधी जी के जीवन, कार्यो एवं विचारों की संक्षेप में परिचर्चा होगी। विद्यालयों में निबन्ध एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

चलाया जाए स्वच्छता अभियान

जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर जिले में विशेष स्वच्छता अभियान चलाएं जाए। इस विशेष अवसर पर जिला अस्पताल परिसर में भी स्वच्छता अभियान चलाया जाए। जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को निर्देश देते हुए कहा कि जिला अस्पताल परिसर में स्वच्छता अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर साफ-सफाई व्यवस्था को चाकचौबंद करना सुनिश्चित करें।

रहें मौजूद

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, उपजिलाधिकारी मोनिका, जीतेंद्र वर्मा, अनुराग आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन,ईओ हयात सिंह परिहार, चेयरमैन रेडक्रास संजय शाह जगाती, नरेंद्र खेतवाल, दलीप खेतवाल, इंद्र सिंह परिहार, बाला दत्त तिवारी, वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा समेत अन्य विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।