बागेश्वर: आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार ने 16 बकरियों को बनाया निवाला, लोगों में दहशत

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में लगातार गुलदार का आतंक बना हुआ है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं अब बागेश्वर के कपकोट के काफलीकमेड़ा गांव में गुलदार ने 16 बकरियों को अपना शिकार बनाया।

गुलदार ने 16 बकरियां मार डाली

मिली जानकारी के अनुसार इस सबंध में ग्राम प्रधान मुन्नी देवी से मिली जानकारी के अनुसार हरीश चंद्र सिंह की 12 और दान सिंह की चार बकरियां मृत पाई गई हैं। लापता पांच बकरियों में से दान सिंह की दो और हरीश सिंह की तीन बकरियां हैं। घटना मंगलवार की है। जब मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे गांव के तीखधार जंगल में गुलदार ने बकरियों के झुंड में हमला कर दिया। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।

मुआवजे की मांग

वहीं प्रधान और गांव के स्थानीय लोगों ने कपकोट के एसडीएम अनुराग आर्य और वन विभाग को ज्ञापन सौंपा है और मुआवजा देने की मांग की है।