बागेश्वर : रविवार की रात हुई बारिश ने कपकोट में भारी तबाही मचा दी । पोथिंग गांव में एक मकान के क्षतिग्रस्त हो जाने से पीड़ित परिवार को दूसरे घर में शरण लेनी पड़ी ।
बकिरयां और अन्य मवेशियों की दबने से मौत हो गई
कपकोट में रविवार को बारिश से मची तबाही से पोथिंग गांव में एक मकान क्षतिग्रस्त हो जाने से पीड़ित परिवार ने दूसरे के घर में शरण ली है । वहीँ चचई के सुमोड़ा तोक में बकिरयां और अन्य मवेशियों की दबने से मौत हो गई।
जांच रिपोर्ट तहसीलदार को सौंप दी गयी है
चचई गांव में दो नाली भूमि में बोया गया दो कुंतल अदरक भूस्खलन की भेट चढ़ गया । जिससे
जिससे किसानों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। हरचंद राम, प्रेम राम, बलवंत राम, किशन राम, केदार के खेत मलबे में तबदील हो गए। सभी लोगों ने प्रशासन से मदद मांगी है । वहीँ तहसीलदार का कहना है कि गांव का मौका मुआयना कर जांच रिपोर्ट तहसीलदार को सौंप दी गयी है ।