बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर ने कक्षा नौ और 11 में अध्ययनरत परीक्षार्थियों के पंजीकरण वर्ष 2024-25 में संशोधन के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया है।
10 फरवरी अंतिम तिथि
जानकारी के अनुसार छात्र-छात्राओं को पंजीकरण के दौरान हुई गलतियों को संशोधित करने का आखिरी मौका है। इसके लिए छात्र-छात्राओं को सुधार का आखिरी मौका देते हुए परिषद ने 10 फरवरी तक पोर्टल खोला है। पोर्टल बंद होने के बाद पंजीकरण में गलतियां पाए जाने पर प्रधानाचार्य जिम्मेदार रहेंगे।
छात्र-छात्राओं के पंजीकरण में करें संशोधन
विद्यालय प्रशासन परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर जाए। जिसमें बोर्ड एग्जामिनेशन के तहत उपलब्ध यूआरएल फॉर हाईस्कूल/ इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन 2024 पर क्लिक कर विद्यालय की यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन कर सकते हैं।