बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में बंदरों का काफी आतंक मचा हुआ है। जिस पर अब यहां सिविल सोसायटी गरुड़ दो जनवरी से कत्यूर घाटी से बंदर भगाओ खेती बचाओ अभियान शुरू करने जा रहा है।
सीएम को दिया जाएगा ज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार सिविल सोसायटी ने बताया कि सीएम के कपकोट आगमन पर ज्ञापन भी दिया जाएगा। गरुड़ और कत्यूर क्षेत्र के काश्तकार बंदरों से निजात दिलाने के संबंध में कई बार वन विभाग और जन प्रतिनिधियों से कहते थक गए हैं। अब ज्ञापन दिया जाएगा।