बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में दुग-नाकुरी तहसील के रीमा गांव में एक छोटी बच्ची पानी के टब में गिर गई।
बच्ची की हालत में सुधार
मिली जानकारी के अनुसार डेढ़ साल की मासूम कविता खेल रहीं थी। तभी बच्ची खेलते-खेलते पानी के टब में गिर गई। समय पर परिजनों ने उसे देख लिया और तुरंत जिला अस्पताल ले गए। अब बच्ची की हालत में सुधार हो रहा है।