बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाने की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम का निरीक्षण कर जायजा लिया।
दिए यह निर्देश
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम ऑडिटोरियम परिसर में मनाया जाएगा। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को सफाई व्यवस्था के साथ ही शौचालय, पेयजल व मैटिंग सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रम ऑडिटोरियम में होगा, इसलिए बैठने से लेकर मंच व्यवस्था तक समुचित व्यवस्था समय रहते कर ली जाय।
रहें मौजूद
निरीक्षण के दौरान सैनिक कल्याण अधिकारी जीएस बिष्ट, तहसीलदार दलीप सिंह, सहायक अभियंता मनोज कुमार मौजूद रहे।