बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड ने आठ साल से बंद पड़ी कौसानी की चाय फैक्टरी को सोमवार से फिर शुरू करने का निर्णय लिया है। यह फैसला कैबिनेट मंत्री चंदन दास के निर्देश पर लिया गया है। यह चाय फैक्टरी 2014 से बंद चल रही थी।
जताया आभार-
जिसके बाद फैक्टरी में चाय का उत्पादन शुरू होने से जहां काश्तकारों को लाभ होगा वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। वही फैक्टरी पुन: संचालित कराने पर चाय श्रमिकों और स्थानीय लोगो ने मंत्री का आभार जताया है।