बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। इन दिनों मानसूनी बारिश का दौर जारी है। ऐसे में मानसून के दौरान संभावित आपातकालीन स्थितियों को देखते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जरूरी निर्देश दिए है।
सितंबर तक अवकाश पर रोक
मिली जानकारी के अनुसार डीएम ने सभी चिकित्सकों के अवकाश पर सितंबर तक रोक लगा दी है। साथ ही कहा है कि विशेष परिस्थितियों को छोड़कर कोई भी चिकित्सक अवकाश नहीं ले सकेंगे। वहीं चिकित्सकों को मुख्यालय छोड़ने से पहले जिलाधिकारी की अनुमति लेनी होगी।