बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में जिला विधिक प्राधिकरण के तत्वाधान में कृषि इंटर कॉलेज दोफाड़ में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
इस संबंध में दी जानकारी
इस शिविर में प्राधिकरण के सचिव व सीनियर सीविल जज जयेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को साईबर क्राइम, इंटरनेट एवं सोशल मीडिया फ्रॉड, स्कैम एवं नशे एवं ड्रग्स से होने वाले दुष्प्रभावों व पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी। इस शिविर में नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987, शिक्षा का अधिकार, बाल श्रम, बाल विवाह अधिनियम के बारे में भी जानकारी दी गई।
यह रहें मौजूद
इस शिविर में प्रधानाचार्य, अध्यापकगण एवं पीएवी सरस्वती भट्ट उपस्थित मौजूद रहे।