बागेश्वर: विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन, बच्चों को दी सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी

बागेश्वर जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर के मार्गदर्शन पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर, जयेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में राजकीय आर्दश इण्टर काॅलेज, कपकोट में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

सड़क सुरक्षा एवं जागरुकता मुहिम’’ के तहत बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में दी विस्तृत जानकारी

विधिक जागरूकता शिविर में अधोहस्ताक्षरी के द्वारा दिनांक 01.09.2023 से दिनांक 15.09.2023 तक चलने वाला ‘‘सड़क सुरक्षा एवं जागरुकता मुहिम’’ के तहत बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा साथ ही साथ नशे एवं ड्रग्स से होने वाले दुष्प्रभावों, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलापों, निःशुल्क विधिक सहायता, शिक्षा का अधिकार, बाल विवाह, बाल श्रम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012, पोक्सों से सम्बन्धित विषयों पर विस्तृत जानकारी दी।

उपस्थित रहे

उक्त विधिक जागरुकता शिविर में थानाध्यक्ष कपकोट, विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण एवं स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहें।