बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में महिला पंचायत प्रतिनिधियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती करने की मांग उठाई है।
ज्ञापन में कहीं यह बात
जिस पर महिला जनप्रतिनिधियों ने विधायक सुरेश गढि़या को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में महिला जनप्रतिनिधियों ने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होने से महिलाओं को जांच और इलाज के लिए जिला अस्पताल जाना पड़ता है। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र से आने वालों को अधिक परेशानी होती है। महिला जन प्रतिनिधियों ने जन औषधि केंद्रों में पर्याप्त दवाइयों रखवाने, विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने, सभी विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, सूपी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत करवाने, भयूं और रैंथल में सिंचाई नहर की मरम्मत, मल्ला और बिचला दानपुर को संचार सुविधा से जोड़ने और उतरौड़ा के लिए जीप मार्ग का निर्माण करवाने की मांग की।
यह लोग रहें मौजूद
इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनोहर राम, ग्राम प्रधान तारा टाकुली, प्रेमा देवी, विमला देवी, शशि शाही, हेमलता देवी, मुन्नी टाकुली, दुर्गा देवी, किरन देवी, बसंती कपकोटी, तारा दानू, बीना बघरी आदि मौजूद रहे।