बागेश्वर: कोविड केयर सेंटर में अग्निसुरक्षा के सम्बन्ध में मॉकड्रिल/डेमोस्ट्रेशन का हुआ आयोजन


अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर द्वारा आगजनी की घटनाओं के रोकथाम, अग्निशमन के दृष्टिगत विभिन्न संस्थानों आदि का फायर रिस्क निरीक्षण करने, संस्थानों में नियुक्त स्टाफ को फायर उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण दिये जाने व आग से बचाव की जानकारी दिये जाने आदि के सम्बन्ध में समस्त फायर स्टेशन प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। 
  
आग बुझाने के तरीकों के बारे में बताया-

उक्त क्रम में आज दिनांकः 29-01-2022 को एफ0एस0एस0ओ0 श्री महेश चन्द्र, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बागेश्वर द्वारा कोविड केयर सेंटर (ट्रामा सेंटर) बागेश्वर में अग्निसुरक्षा के सम्बन्ध में मॉकड्रिल/डेमोस्ट्रेशन का आयोजन किया गया। इस दौरान फायर टीम द्वारा उपस्थित स्टाफ को आग बुझाने के तरीकों के बारे में बताया गया तथा फायर उपकरणों की जानकारी दी गई। साथ ही कृत्रिम आग लगाकर फायर एक्सटिंग्यूसर तथा मिनी हाई प्रेशर से पम्पिंग कर कूलिंग मैथड से आग बुझाने का प्रशिक्षण/डेमो दिया गया।