बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर जिले के कपकोट विधानसभा क्षेत्र के मल्ली बाजार, भराड़ी में ₹6 करोड़ 99 लाख की लागत से निर्मित होने वाले “मल्टीलेवल कार पार्किंग व कमर्शियल कॉम्प्लेक्स” के निर्माण कार्य का शिलान्यास विधिवत पूजन के साथ किया।
विधिवत पूजन के साथ शिलान्यास
यह महत्वपूर्ण परियोजना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने, व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने तथा स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस मौके पर गरिमामय व्यक्तित्वों की उपस्थिति में संपन्न यह कार्यक्रम क्षेत्रीय विकास के प्रति मेरी प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करता है।