बागेश्वर: नेपाली मजदूर की नाले में गिरने से मौत

कपकोट पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत हरसीला के पास रह रहे एक नेपाली मजदूर की नाले में गिरने से घायल हो गया। मृतक का भाई उसे अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और शव परिजनों को सौंप दिया है।

दो महीने पहले ही आया था बागेश्वर

कपकोट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेपाली मूल का जयबहादुर पुत्र सारकू अपने भाई के साथ हरसीला में रहता था। दोनों ही मिस्त्री का काम करते हैं। जय बहादुर मानसिक रूप से अस्वस्थ्य चल रहा था। गत दिनों उसका नेपाल में इलाज भी चला। दो महीने पहले ही वह बागेश्वर आया था। गुरुवार को उसे पास के एक गधेरे में पड़ा देखा। वह पानी में मुंह के बल गिरा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना उसके भाई लैन बहादुर को दी। सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचा और उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस

अस्पताल प्रबंधन की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और शव कब्जे में लिया। पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों के अनुसार मृतका का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। वह मिस्त्री का काम करता है। इधर थानाध्यक्ष प्रताप नगरकोटी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। मामले में किसी ने कोई तहरीर पुलिस में नहीं दी है।