बागेश्वर: उदीयमान खिलाड़ियों के ट्रायल की नई तिथि घोषित, जानें नई तिथि

बागेश्वर जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। खेल निदेशालय ने मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के ट्रायल के लिए नई तिथि घोषित कर दी है। अतिवृष्टि की संभावना को देखते हुए स्कूल बंद करने के कारण पूर्व में घोषित तिथि पर ट्रायल नहीं हो पाए थे।

जानें उदीयमान खिलाड़ियों के ट्रायल की नई तिथि

प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी गुंजन बाला ने बताया कि न्याय पंचायत, नगर पंचायत स्तरीय ट्रायल 24, 25 जुलाई को होंगे। नगरपालिका क्षेत्र में 25, 26, 27 और विकासखंड स्तर पर 31 जुलाई से दो अगस्त तक होंगे।