बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां मुख्य शिक्षाधिकारी सभागार में जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कला उत्सव का शुभारंभ डायट प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र धपोला और सीईओ गजेंद्र सिंह सौन ने किया।
प्रतियोगिता का आयोजन-
इस प्रतियोगिता में 28 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 154 छात्र-छात्राओं ने 10 विधाओं में भागीदारी की। जिसमें सभी विधाओं से 20 छात्र-छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय कला उत्सव के लिए किया गया है। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत, शास्त्रीय गायन, लोक गायन, शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, चित्रकला व मूर्तिकला, स्थानीय खिलौने एवं खेल, नाटक और एकल अभिनय के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया।