बागेश्वर: भर्ती घोटाले को लेकर युवाओं ने निकाली जनाक्रोश रैली

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां प्रदेश में उजागर हुए भर्ती घोटाले और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर युवाओं में आक्रोश बढ़ रहा है।

युवाओं ने निकाली रैली-

जिस पर युवाओं ने प्रदेश बनने के बाद से अब तक सरकारी विभागों में हुई सभी भर्तियों की सीबीआई जांच कराने और अंकिता भंडारी, जगदीश चंद्र हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग के लिए जनाक्रोश रैली निकाली। इसके अलावा सरकार से मामलों में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की। इसमें युवा समाजसेवी और कार्यक्रम संयोजक भूपेंद्र कोरंगा के नेतृत्व में नुमाइशखेत मैदान से रैली का आगाज हुआ। युवाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से होकर तहसील मुख्यालय तक रैली निकाली। रैली में कांग्रेस, युवा कांग्रेस समेत कई सामाजिक संगठनों ने भागीदारी की।