बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां काफलीगैर तहसील के बोहाला गांव में ट्रांसफार्मर फुंकने से बिजली गुल हो गई है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली समस्या ठीक करने की मांग-
बिजली आपूर्ति ठप होने से 900 से अधिक की आबादी प्रभावित है। बिजली गुल होने से ग्रामीणों को मोबाइल चार्ज करवाने के लिए भी आसपास के गांवों में जाना पड़ रहा है। विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। आटा, धान चक्की ठप हो गई हैं। जिस पर ग्रामीणों ने विभाग से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति सुचारु करने की मांग की है।