बागेश्वर: राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा से वंचित होने पर छात्रों ने किया प्रर्दशन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां राजकीय पीजी कॉलेज बागेश्वर के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा में शामिल होने का एक और मौका मांगा है।

ज्ञापन में कहीं यह बात-

जिस पर छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे विद्यार्थियों ने बुधवार को कलक्ट्रेट में नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने डीएम रीना जोशी को दिए ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा है कि कॉलेज के विद्यार्थी छात्रवृत्ति परीक्षा से वंचित रह गए हैं। वर्ष 2021-22 में कोविड के कारण प्रवेश देर में होने से सत्र पीछे हो गया। तब तक छात्रवृत्ति पोर्टल बंद हो गया। उन्होंने कहा है कि अधिकतर विद्यार्थी आर्थिक रूप सै कमजोर हैं। छात्रवृत्ति से पढ़ाई करते थे। उन लोगों को सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। उन्होंने डीएम से छात्रवृत्ति परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गए विद्यार्थियों को एक और मौका देने की मांग की है।

यह लोग रहें शामिल-

प्रदर्शन में दीपक सिंह भाकुनी, ज्योति, मनीष, मनीषा असवाल, भावना आगरी, त्रिलोक सिंह, अमित कार्की, गीता कोरंगा, शोभा मेहता, शीतल, जया थापा, खष्टी आदि शामिल रहे।