बागेश्वर: मोटर पुल में पेंट करते समय सरयू नदी में गिरे पेंटर, मौत

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में सरयू नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरे‌ व्यक्ति की हायर सेंटर रेफर‌ करते समय रास्ते में मौत हो गई।

दो व्यक्तियों की मौत

जानकारी के अनुसार सोमवार को आरे बाईपास में सरयू नदी पर बने मोटर पुल में पेंटिंग का काम चल रहा था। तभी अचानक पाइप खिसकने से पेंट कर रहे दो पेंटर शाहनवाज अहमद पुत्र अब्दुल सत्तार उम्र 40 साल निवासी अमरोहा, उत्तर प्रदेश और मोहम्मद अकरम पुत्र मोहम्मद नबी उम्र 55 साल निवासी अमरोहा, उत्तर प्रदेश हाल निवासी दुग बाजार बागेश्वर सरयू नदी में गिर गए। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिस पर पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां गंभीर रूप से घायल मोहम्मद अकरम को हायर सेंटर रेफर ले‌ जानें की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे घायल शाहनवाज को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना से परिवार में शोक की लहर है।