बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। नगर के एक युवा कुलदीप साह गंगोला हॉलीवुड की फिल्म बैंडिट यानी डाकू का संपादन करेंगे।
जानें
नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी आलोक साह गंगोला के 26 वर्षीय पुत्र कुलदीप साह गंगोला को यह सफलता हासिल हुई है। यह उपलब्धि जिला ही नहीं वरन, राज्य और देश के लिए भी है। इस पर नगर क्षेत्र में खुशी की लहर है।