बागेश्वर: एलटी भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति न मिलने पर दिया धरना

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां एलटी सहायक अध्यापक शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को अब तक नियुक्ति नहीं मिलने से उनमें आक्रोश है।

अभ्यर्थियों की मांग

जिस पर आक्रोशित अभ्यर्थियों ने बुधवार को डीएम कार्यालय में धरना देकर जल्द नियुक्ति प्रदान करने की मांग की है। अभ्यर्थियों ने कहा कि विज्ञापन प्रकाशित होने के दो साल बीत जाने के बाद भी नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने के कारण चयनितों को मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न के शिकार हो रहे हैं। अभ्यर्थियों ने डीएम को ज्ञापन देकर जल्द नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करवाने की मांग की है।