बागेश्वर: जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में बागेश्वर का दबदबा

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। युवा कल्याण विभाग व प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान में यहां जिला स्तरीय खेल महाकुंभ जारी है।

खेल प्रतियोगिता

इस प्रतियोगिता में फुटबाल, टेबल टेनिस, कबड्डी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें टेबल टेनिस में हर्ष, दिवस, योगेश, बालिका वर्ग में ललिता, शिपा कोहली, सौम्या जोशी क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रही। कबड्डी बालक वर्ग में गरुड़ प्रथम, कपकोट द्वितीय, बागेश्वर तृतीय रहा। बालिका वर्ग में कपकोट, बागेश्वर, गरुड़ क्रमश: रहे। अंडर 17 बालक कबड्डी में बागेश्वर की टीम प्रथम, कपकोट द्वितीय और गरुड़ तृतीय रहे। बालिका वर्ग में कपकोट, गरुड़, बागेश्वर क्रमश: रहे। अंडर 14 फुटबाल बालक वर्ग में बागेश्वर, कपकोट, गरुड़, बालिका में जीआइसी मंडलसेरा, कंट्रीवाइड क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किए।