बागेश्वर: कनौली-शामा सड़क पर हुआ कार हादसा, तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर के कनौली-शामा सड़क पर एक कार हादसे की दुखद खबर सामने आई है।

सड़क हादसे में चार की मौत

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा गुरुवार शाम पांच बजे का है‌। जब कार (यूए04ई4727) कनोली से शामा की ओर आ रही थी। रमाड़ी के पास चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और कार खाई में जा गिरी। हादसे में वाहन स्वामी/चालक दरबान सिंह (60) पुत्र दान सिंह निवासी ह्यूंडुंगरा (कपकोट) हाल निवासी बिंदुखत्ता, लाली देवी (55) खुशाल सिंह निवासी ह्यूंडुंगरा, गोपुली देवी (62) पत्नी गोपाल सिंह निवासी ह्यूंडुंगरा और मानुली देवी (52) पत्नी पान सिंह निवासी भनार टिक्टा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पुष्पा देवी (35) पत्नी बलवंत सिंह निवासी ह्यूंडुंगरा, ज्योति (चार) पुत्री गंगा सिंह निवासी ह्यूंडुंगरा (द्वारिका) घायल हो गए। वहीं घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।