बागेश्वर में कल आयोजित होगा रोजगार मेला, एनटीटीएफ पंतनगर शिक्षा केंद्र को किया आमंत्रित

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जिला सेवायोजन अधिकारी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार उनके कार्यालय में कल 15 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

दिया जाएगा निशुल्क डिप्लोमा

बताया गया है कि इसमें एनटीटीएफ पंतनगर शिक्षा केंद्र को आमंत्रित किया गया है। जिसके द्वारा उत्तराखंड सरकार की नीम योजना के अधीन जिले के शिक्षित बेरोजगारों तथा आदर्श सांसद ग्राम मजकोट के बेरोजगारों सीखो और कमाओ के तहत लाभ मिलेगा। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को टाटा मोटर्स पंतनगर आदि कंपनियों में तीन साल का डिप्लोमा निशुल्क दिया जाएगा।