बागेश्वर: उत्तरायणी मेले को भव्य बनाने की तैयारियों ने बदली बागेश्वर की तस्वीर

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई हैं। बागेश्वर में उत्तरायणी मेला भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस मेले को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर है।

उत्तरायणी मेला

इस मेले को लेकर किए जा रहे रंगरोगन और निर्माण कार्यों ने नगर की तस्वीर को बदल दिया है। चौक बाजार, नुमाइशखेत गली में नई टाइल लगाई गई हैं। सरयू नदी किनारे बने घाट और नुमाइशखेत मैदान के समीप बने व्यू प्वाइंट में टिन शेड लगाए जा चुके हैं। जिले के धार्मिक महत्व को प्रदर्शित करने वाली चित्रकला लोगों का मन मोह रही हैं। मेले को भव्य बनाने के लिए तैयारियां जोरों शोरों पर है।