बागेश्वर: उत्तरायणी मेला क्षेत्र के विद्यालयों में इस दिन से होगा शीतावकाश, सीईओ ने दिए यह निर्देश

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां उत्तरायणी मेले के महत्व को देखते हुए इस बार नगर के मेला क्षेत्र के विद्यालयों में शीतकाल अवकाश की घोषणा हो गई है।

डीएम ने दिए निर्देश

जिसमें 12 जनवरी से शीतावकाश होगा। इसके अलावा अन्य स्थानों में एक जनवरी से ही शीतावकाश होगा। गत वर्षों तक मेले के दौरान शिक्षा विभाग के कलेंडर के अनुसार एक जनवरी से ही शीतावकाश होता था तथा नगरीय क्षेत्र में मेले के दौरान भी विदयालय खुले रहते थे। इस बार मुख्यमंत्री द्वारा मेले में स्वयं विशेष दिलचस्पी लेने के बाद प्रशासन ने विद्यालयों के अवकाश में संशोधन किया है। इस संबंध में जिलाधिकारी अनुराधा पाल के निर्देश के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए आदेशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

एक जनवरी से होने वाली छुट्टियों में संशोधन

जिस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सोन ने मेला क्षेत्र के विदयालयों के प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों को आदेश जारी किए हैं कि वह विदयालयों में 12 जनवरी से 24 जनवरी तक अवकाश करेंगे तथा इन विदयालयों में एक जनवरी से होने वाला अवकाश लागू नहीं होगा। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी बागेश्वर व कपकोट को आदेश दिए गए हैं कि इस संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि बच्चों के पठन पाठन पर इसका प्रभाव न पड़े इसके लिए यह भी सुनिश्चित किया जाय कि एक जनवरी से 12 जनवरी तक ये विदयालयों में नियमित रूप से पठन पाठन कार्य किया जाए।