बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जिले में सर्दियों के सीजन में लगातार जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। जिससे वन संपदा को काफी नुकसान हो रहा है।
जंगल में लगी आग
वहीं यहां शनिवार की रात को छतीना के जंगल में आग लग गई। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर आग को काबू किया। इससे पहले भी यहां जंगलों में आग की घटनाएं सामने आई है। इस संबंध में रेंजर श्याम सिंह करायत ने बताया कि थर्टी फर्स्ट का जश्न मनाने वालों ने जंगल में खाना बनाया होगा। इस दौरान आग लग गई। सर्दियों में जंगलों में आग लगने की घटनाएं एक बहुत बड़ा चिंता का विषय है। जिस पर विचार करना और ठोस कदम उठाना बेहद जरूरी है।