बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां गरुड़ तहसील के जैसर निवासी एक युवक ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया, जिससे युवक की मौत हो गई।
युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खीम सिंह (28) पुत्र बलवंत सिंह निवासी जैसर ने विषैला पदार्थ खा लिया। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जिस पर आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि युवक ने कीटनाशक की गोली खा ली थी। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।