बागेश्वर: 2100 दीपों की रोशनी से जगमगाया विश्व प्रसिद्ध बैजनाथ धाम

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। विश्व प्रसिद्ध धाम बैजनाथ मंदिर में बसंत दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रंगारंग कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

जिसमें रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुराधा पाल और ब्लाॅक प्रमुख हेमा बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

2100 दीए हुए प्रज्वलित

इस अवसर पर बसंतोत्सव के तहत गोमती नदी तट और मंदिर प्रांगण में 2100 दीए प्रज्वलित किए गए। जिस पर जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। बैजनाथ विश्व प्रसिद्ध धाम व पर्यटन स्थल है। यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं।