बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। राज्य स्तरीय विद्यालयी हैंडबाल प्रतियोगिता में बागेश्वर की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। यह प्रतियोगिता 8, 9, 10 फरवरी को चमोली जिले के गोपेश्वर में आयोजित हुई थी।
जिले के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
जिसमें बागेश्वर टीम में सीनियर और जूनियर वर्ग में रजत पदक, सब जूनियर वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया है। जिस पर जिले की टीम के शानदार प्रदर्शन पर डीएम अनुराधा पाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सौन, खंड शिक्षा अधिकारी चक्षुपती अवस्थी. कमलेश्वरी मेहता, जिला खेल समन्वयक कमलेश तिवारी ने खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामना दी हैं।